झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल ब्लास्ट, सांस की तकलीफ से मरीज की मौत - धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में मरीज की मौत

डॉक्टरों की लापरवाही के कारण धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऑक्सीजन सिलेंडर में लगे नोजल के ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है. हादसे के वक्त वहां तकनीशियन नहीं होने से वह खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन लगाने की कोशिश कर रहा था. इस संबंध में डीसी का कहना है कि सांस की तकलीफ के कारण मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ने से मौत हुई है.

धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल ब्लास्ट
Nozzle Blast of Oxygen Cylinder in Kovid-19 Hospital in Dhanbad

By

Published : Jul 31, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 12:48 AM IST

धनबाद:डॉक्टरों की लापरवाही के कारण जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऑक्सीजन सिलेंडर में लगे नोजल के ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ है.

नोजल ब्लास्ट

कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की मानें तो मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस दौरान तकनीशियन नहीं होने के कारण वह खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन लगाने की कोशिश करने लगा, तभी सिलेंडर के नोजल में ब्लास्ट हो गया. बाद में मरीज की मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हादसे का शिकार हुआ मरीज धनबाद के झरिया का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-कोयलांचल में बढ़ता कोरोना, डॉक्टरों की कमी को देखते हुए निजी डॉक्टरों को अब दी गई ट्रेनिंग

अस्पताल प्रबंधन को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार

स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि अस्पताल में तकनीशियन तैनात है, लेकिन वह ड्यूटी से गायब रहता है. साथ ही नर्स और डॉक्टर भी वार्ड में कम आते-जाते हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने इस घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की सूचना मृत मरीज के परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने दोषी डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल जिम्मेदार डॉक्टर इस संबंध में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

डीसी बोले- ब्लास्ट नहीं, तबीयत बिगड़ने से हुई संक्रमित की मौत

तकनीशियन की गैर मौजूदगी के बीच खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन लगाने के दौरान नोजल में ब्लास्ट और हादसे के बाद मरीज की मौत के आरोपों के बाद अब डीसी ने बयान जारी किया है. उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में तबीयत बिगड़ने से संक्रमित मरीज की मौत हुई है.मरीज की मृत्यु का कारण ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होना बताना भ्रामक है. उपायुक्त सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा से जानकारी ली थी. डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने ऐसी किसी भी प्रकार की घटना से इंकार किया है.

गलत सूचना प्रसारित करने पर कार्रवाई की चेतावनी
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु के संबंध में गलत सूचना का प्रसार एवं प्रचार करना, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन है. ऐसी सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 1, 2020, 12:48 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details