धनबाद: कोयलांचल पुलिस को कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अपराधी टिंकू मंडल पेटीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ाता था. वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी टिंकू मंडल (24) को मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द से गिरफ्तार किया है.
कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, साइबर थाना, नवीन कुमार राय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर टिंकू को मनियाडीह से गिरफ्तार किया. टिंकू के पास से 2 स्मार्ट फोन, एक सैमसंग कीपैड फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिंकू मंडल साइबर अपराध के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को उनके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने को तथा उसके जरिए भुक्तभोगी को लोगइन करने को कहता था.