धनबादः जिले में अब कोरोना संक्रमित मौत के मामले में धीरे धीरे सुधार होना शुरू हो गया है. आज जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है.11 अप्रैल से संक्रमित मरीजों की लगातार मौत हो रही थी.
यह भी पढ़ेंःमहत्वपूर्ण खबरः अब स्तनपान करा रहीं माताएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लेकर जानिए नई एडवाइजरी
मंगलवार से ही लगातार हो रही मौत पर विराम लग चुका है. पूरे जिले में आज 109 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत की बात है कि मंगलावर को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में कुल 241 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
कल भी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी. दो दिनों से धनबादवासियों के लिए यह काफी राहत भरी खबर है. 11 अप्रैल से शुरू लगातार हो रही मौत पर अब विराम लगने के बाद प्रशासन को भी थोड़ी राहत जरूर मिली है.
कोरोना को मात देकर 136 डिस्चार्ज
मंगलवार को कोरोना वायरस को हराकर 136 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 103 तथा होम आइसोलेशन में 33 व्यक्तियों ने कोरोना वायरस को हराया है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में उनके घर भेज दिया गया है.
साथ ही होम क्वारेंटाइन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है.