धनबादः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा माता वैष्णो देवी के साथ उतर भारत का दर्शन कराएगी. IRCTC Nodal Officer Praveen Kumar ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी.
North India Darshan: 12 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा, माता वैष्णो देवी के साथ होगा उतर भारत दर्शन - officer gave information in dhanbad
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन लिमिटेड यानी IRCTC के द्वारा उत्तर भारत दर्शन होगा. इसमें यात्रियों को माता वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए जाएंगे. 12 दिसंबर से ये यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल
प्रवीण कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन योजना के आधार पर आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए 12 दिसंबर से चालू करने का निर्णय लिया है. वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत का दर्शन कार्यक्रम 8 रात और 9 दिन का होगा.
जिसके अंतर्गत माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. यात्रियों को उत्तर भारत दर्शन करने के लिए उनकी बोर्डिंग स्टेशन प्रारंभ इन स्टेशनों से होगी, जिनमें रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वैष्णो देवी शामिल है.
यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आईआरसीटीसी की ओर से उचित एवं किफायती दर पर है. स्लीपर की यात्रा 8 हजार 505 रुपया प्रति व्यक्ति और 3AC की यात्रा 14 हजार 175 रुपया प्रति व्यक्ति होगा. इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों के लिए धर्मशाला रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन, चाय, कॉफी, लंच और डिनर की व्यवस्था और नन-एसी बसों के द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध है. ये तमाम सुविधाएं 3AC वालों के लिए मान्य रहेगा, इसमें सिर्फ नाश्ते की अलग से व्यवस्था दी गयी है. आईआरसीटीसी के बोर्डिंग स्टेशन पर यात्रा के टिकट बुकिंग करने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा IRCTC Helpline Number 24 घंटे यात्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.