धनबाद:पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान संतोष शर्मा की मौत हो गई. संतोष धनबाद में निरसा के रहने वाले थे. वह छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन साल तक तैनात रहे. हाल ही में प्रधानखन्ता स्थित सीआरपीएफ की 154 बटालियन में संतोष की पोस्टिंग हुई थी. रविवार को मृत सीआरपीएफ जवान का शव पश्चिम बंगाल से निरसा स्थित बेलचढ़ी उसके घर लाया गया. शव पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-MSTRIP एप से ऑनलाइन बाघ गणना, बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगाए जा रहे कैमरे
सूचना मिलने के बाद प्रधानखन्ता सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम बेलचढ़ी पहुंची. यहां सीआरपीएफ टीम ने परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही जवान के अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार की सहायता राशि दी. कमांडेंट संजय चौहान ने बताया कि संतोष छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन साल तक पोस्टेड थे, हाल ही में उसकी पोस्टिंग प्रधानखन्ता में हुई थी. सात दिसंबर को उसे प्रधानखन्ता में योगदान देना था.