धनबाद: कतरास स्थित राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से लॉकडाउन के दौरान लगातार 61वें दिन जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजन वितरण करने के लिए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पहुंची.
धनबाद: कतरास में निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता ने किया भोजन वितरण - निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भोजन वितरण करने पहुंची
धनबाद के कतरास स्थित राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से लॉकडाउन के दौरान लगातार 61वें दिन जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया. जिसमें निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची.
![धनबाद: कतरास में निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता ने किया भोजन वितरण Aparna Sengupta distributed food, भोजन वितरण करती अपर्णा सेनगुप्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:54-jh-dha-02-aprnasengipta-pkg-photo-jhc10002-28052020153446-2805f-1590660286-849.jpg)
और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद
वहां उपस्थित सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया. साथ ही आदिवासी बहुल गांव साखाटांड़ में जाकर अपर्णा सेनगुप्ता ने भोजन बांटा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से इस विकट परिस्थिति में जो सेवा कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है, उसके लिए वह संस्थान की पूरी टीम को तहेदिल से बधाई देती हैं, क्योंकि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं है. वहीं पत्रकारों का सम्मान करते हुए अपर्णा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में पत्रकार बंधु जो कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वह पत्रकारों को भी तहेदिल से धन्यवाद करती हैं.