झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IIT-ISM में लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना को लेकर सख्त हुआ संस्थान - धनबाद आईटीआई आइएसएम में नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धनबाद IIT-!SM में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन करना अनिवार्य है.

night-curfew-imposed-in-iit-ism-due-to-corona-in-dhanbad
IIT-ISM

By

Published : Apr 6, 2021, 2:10 PM IST

धनबादः कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए धनबाद आईआईटी आइएसएम भी अलर्ट मोड पर आ गया है. आईआईटी परिसर में कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं करोना जांच के बाद ही कैंपस में अंदर जाने दिया जा रहा है. वहीं कैंपस में छात्रों के समूह बनाकर घूमने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-धनबाद में बनाए गए 20 कंटेनमेंट और बफर जोन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला

आईआईटी आइएसएम के प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि कैंपस में रहने वाले शिक्षकों और कर्मियों को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन करना अनिवार्य है. इस अवधि में कोई भी व्यक्ति कैंपस के बाहर नहीं आ जा सकता है. अगले सप्ताह तक के लिए प्रभावी किया गया है. व्यक्तिगत कार्यों के लिए सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक ही बाहर जाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही दूसरे राज्य कर्मियों को कोरोना जांच के बाद ही कैंपस में प्रवेश की अनुमति है. आईआईटी कैंपस के दूसरी ओर के रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. इस अवधि में कैंपस के लोग मेन गेट का ही प्रयोग करेंगे. शिक्षक, अधिकारी और सफाई कर्मियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details