झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: शहीद के नाम पर पार्क निर्माण का स्वीकृति पत्र निकला फर्जी, एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने दर्ज कराई एफआईआर, समिति के सदस्यों में आक्रोश - महुदा थाना

कल तेलमोच्चो में दामोदर नदी के समीप खाली जमीन पर शहीद रघुनाथ महतो के नाम से पार्क निर्माण के लिए बड़ा आयोजन होने वाला था. उक्त जमीन एनएचआई के अधिकार क्षेत्र में है. जानकारी मिलने पर एनएचआई के परियोजना निदेशक ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. वहीं पार्क निर्माण समिति का कहना है कि एनएचआई ने पूर्व में निर्माण की स्वीकृति दे दी थी, जबकि एनएचआई ने स्वीकृत पत्र को ही फर्जी करार दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-April-2023/jh-dha-06-akrosh-vis-jh10002_04042023202351_0404f_1680620031_443.jpg
Construction Of Park In Name Of Martyr Raghunath

By

Published : Apr 4, 2023, 10:48 PM IST

धनबाद:शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर तेलमच्चो दामोदर नदी के समीप खाली पड़ी जमीन पर नामकरण के साथ पार्क निर्माण कराने को लेकर समिति की ओर से एनएचएआई से स्वीकृति मांगी गई थी. जिसके बाद एनएचएआई ने एक स्वीकृति पत्र जारी की थी. जिसके बाद ग्रामीण काफी उत्साहित थे. पांच अप्रैल को 245वीं पुण्यतिथि पर शहीद रघुनाथ महतो पार्क नामकरण पर भव्य समारोह आयोजन किया जाना था, लेकिन एनएचएआई ने उस स्वीकृति पत्र को ही फर्जी करार दिया गया है. एनएचएआई के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार ने पार्क नामकरण की स्वीकृति पत्र को फर्जी करार देते हुए महुदा थाना में शहीद रघुनाथ महतो समिति के सदस्यों के ऊपर फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कराई है.उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शहीद रघुनाथ महतो समिति के सदस्यों में आक्रोश है. इलाके का माहौल गर्म है. पांच अप्रैल बुधवार को यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. स्थिति तनावपूर्ण होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढे़ं-Fire In Dhanbad: एलपीजी गैस रिफिलिंग दुकान में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर दुकानदार की हुई मौत

एनएचआई के परियोजना निदेशक ने समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करायीः एनएचएआई के परियोजना क्रियान्वयन ईकाई धनबाद के निदेशक सुधीर कुमार ने नरेश महतो और अन्य पर फर्जी पत्र बनाकर तेलमोच्चो दामोदर नदी के समीप शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर पार्क बनाने पर मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले में अविलंब कार्रवाई का मांग की है. परियोजना निदेशक ने पुलिस को दिए पत्र में बताया है कि शहीद रघुनाथ महतो समिति के सदस्य नरेश महतो और अन्य ने 28 जनवरी 2023 को एक पत्र देकर विभाग के दामोदर नदी समीप खाली पड़ी जमीन पर नामकरण के साथ पार्क बनाने के लिए स्वीकृति मांगी थी. जिसके आलोक में एनएचएआई ने पत्रांक-1347 28 जनवरी 2023 को जवाबी पत्र देते इस प्रकार के आवंटन का कोई प्रावधान न होने की स्पष्ट बात कही थी.

सरकारी पत्र से छेड़छाड़ कर जमीन कब्जा करने का आरोपः पत्र में बताया गया है कि नरेश महतो और अन्य ने विभाग की प्रेषित जवाबी पत्र को विकृत कर अपने मन मुताबिक फर्जी आवंटन पत्र बनाते हुए सरकारी पत्र के साथ छेड़छाड़ कर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया है. बताया गया कि इस प्रयास के मद्देनजर पांच अप्रैल को एक विराट कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके लिए आमंत्रण पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है.एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने महुदा पुलिस को दिए पत्र में आरोपी द्वारा तमाम फर्जीवाड़ा की विस्तृत शिकायत करते हुए अविलंब कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उक्त स्थल पर आयोजित कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इधर, महुदा पुलिस ने उक्त मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कांड संख्या 27/2023 में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 अंकित करते कार्रवाई शुरू कर दी है.

एनएचआई के परियोजना निदेशक ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांगः इस संदर्भ में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार से बात करने पर उन्होंने नरेश महतो पर उपरोक्त तमाम आरोप लगाते सरकारी दस्तावेज के साथ फर्जीवाड़ा करने का बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मामले से संबंधित शिकायत पत्र को जिला पुलिस प्रशासन, उपायुक्त, बाघमारा पुलिस उपाधीक्षक समेत तमाम महकमों को प्रेषित कर त्वरित कार्रवाई का मांग की गई है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, शहर में जाम से मुक्ति दिलाने की निगम की कवायद

मामला दर्ज होने के बाद समिति के सदस्यों में आक्रोशः उधर, शहीद रघुनाथ महतो स्मारक समिति के सदस्य महुदा थाना में मामला दर्ज होने के बाद आक्रोशित हैं. समिति के सदस्य गिरधारी महतो ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी ने शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर पार्क बनाने का पूर्व में परमिशन दिया था, लेकिन अब राजनैतिक दबाव में मुकर रहे हैं. स्मारक समिति के घोषित कार्यक्रम के बाद अब झूठा मुकदमा करवा रहे हैं. यह सरासर दमनकारी नीति है. शहीद के सम्मान की रक्षा के लिए समिति भी उक्त अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कराएगी. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत इस कार्यक्रम को असफल करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में लोगों को वे बताना चाहते हैं कि कार्यक्रम तो हर हाल में होगा. इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. अब गोली चले या बम, तीर चले या तलवार कार्यक्रम सफल होगा.

कार्यक्रम में रुकावट डालने पर मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनीः उन्होंने कहा कि यदि कार्यक्रम में रुकावट डालने की कोशिश की गई तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीते दिनों तेलमोच्चो के समीप दामोदर के किनारे खाली पड़ी विमाग की जमीन को शहीद रघुनाथ महतो समिति ने नामकरण के साथ पार्क निर्माण और विशाल कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई थी. अब देखना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. फिलहाल माहौल गर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details