झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सस्पेंड, रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी ने की कार्रवाई - रिश्वत लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

धनबाद में तेतुलमारी के नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने निलंबित कर दिया है. सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार पर रिश्वत लेकर कोयला लोड वाहनों को निकलवाने का आरोप है.

एसपी मिंज
एसपी मिंज

By

Published : Jan 24, 2021, 4:21 AM IST

धनबादः तेतुलमारी के नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने निलंबित कर दिया है. रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान दारोगा द्वारा रिश्वत लेकर कोयला लोड वाहनों को निकलवाया जाता था.

सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के खिलाफ कोयला लोड वाहनों से रिश्वत लेकर निकलवाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी निशा मुर्मू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

डीएसपी द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में सत्यता पाई गई. सब इंस्पेक्टर तेतुलमारी के हीरक रोड पर वर्दी रौब दिखाकर कोयला लोड वाहनों को रोका जाता था. पेपर एवं अन्य जांच के लिए वाहनों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता था. रिश्वत के रुपए बढ़ाने के लिए यह खेल उनके द्वारा यह किया जा रहा था. इसके साथ ही रात्रि गश्ती में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details