धनबाद: एसएनएमएमसीएच (Shaheed Nirmal Mahto Medical College) में गंभीर हालत में भर्ती एक नवजात के मुंह, पैर और हाथ को चूहे ने बुरी तरह से कुतर डाला है. जिसके बाद से नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है. एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के एनएसआईयू में नवजात का इलाज चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित सदर अस्पताल के डाॅक्टरों और कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा नवजात को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःगिरिडीह के सरकारी अस्पताल में नवजात को चूहे ने कुतरा, हालत गंभीर
SNMMCH Dhanbad: मौत से जूझ रहा नवजात, गिरिडीह सदर अस्पताल की लापरवाही से बच्चे को चूहे ने कुतरा - newborn bitten by mouse
गिरिडीह के सदर अस्पताल में नवजात को चूहों ने कुतर दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच (SNMMCH dhanbad) रेफर किया गया. परिजनों ने नवजात की इस हालत का जिम्मेदार सदर अस्पताल के डाॅक्टर और कर्मियों को ठहराया है.
![SNMMCH Dhanbad: मौत से जूझ रहा नवजात, गिरिडीह सदर अस्पताल की लापरवाही से बच्चे को चूहे ने कुतरा dhanbad news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15175490-thumbnail-3x2-newborn.jpg)
dhanbad news
अस्पताल कर्मचारियों ने की लापरवाही: नवजात महज दो दिन की है. बताया जाता है कि जमुआ के असको निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी प्रसव के लिए चार दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि वहां की नर्सों ने बेहतर इलाज हो इसके एवज में चार हजार नगद भी लिया. इसके बावजूद नवजात का ख्याल ठीक से नहीं रखा गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने नवजात की देखरेख में लापरवाही की है.
नवजात की नानी
Last Updated : May 3, 2022, 11:54 AM IST