झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बच्चा बदलने का आरोप - मातृ सदन

धनबाद के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है.

Newborn died after delivery in dhanbad
Newborn died after delivery in dhanbad

By

Published : Jul 29, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:15 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद:जिले के झरिया धर्मशाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने नवजात को बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. प्रबंधन का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें:कोडरमा में बच्चे की मौतः क्लीनिक में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

बता दें कि पुटकी थाना क्षेत्र के जर्मा बस्ती के रहने वाले धीरेन गोप ने अपनी बहू संजू देवी को शनिवार सुबह करीब पांच बजे डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल मातृ सदन में भर्ती कराया था. जहां डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर डिलीवरी के बाद बच्चा को बदलने का आरोप लगाया है.

नवजात की डीएनए जांच की मांग:परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच वार्ता कराया. वार्ता के दौरान नवजात की डीएनए जांच कराने की बात कही गई है. जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों द्वारा बच्चा बदली करने के लगाए गए आरोप को गलत बताया है. पुलिस ने परिजनों को मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है.

धीरेन गोप का कहना है कि उनकी बहू की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. लेकिन नर्स ने कहा कि बच्चा आईसीयू में भर्ती है. हमें बच्चे को देखने तक नहीं दिया गया. थोड़ी देर बाद बताया गया कि बच्चा अब जीवित नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा बच्चा को बदल दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत करेंगे.

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details