धनबाद: एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के मोहलबगान कोलोनी टावर समीप खाली मैदान में नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी. मुखिया की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई.
धनबाद: निरसा इलाके से बरामद हुआ नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी - धनबाद में नवजात का शव बरामद
धनबाद जिले के निरसा इलाके में एक नवजात का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर मौक पर पंचायत की मुखिया और पुलिस पहुंची. जहां नवजत के शव को दफनाया गया. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
![धनबाद: निरसा इलाके से बरामद हुआ नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी newborn-dead-body-recovered-in-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9512642-368-9512642-1605094274982.jpg)
इसे भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव में जीत पर कुमार जयमंगल ने जताया आभार, बोले-पिता के सपनों को करेंगे साकार
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुखिया ककुली मुखर्जी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक नवजात बच्चा जिसका आधा शरीर दिख रहा है. वह खाली मैदान में पड़ा हुआ है. उसी सूचना पर घटना स्थल पहुंचे. जहां देखने पर ऐसा लगता है कि बच्चा को तीन चार दिन पहले किसी ने यहां हल्का गड्डा कर उसमें दफना दिया था. जिसे किसी जानवर ने खींचकर बाहर कर दिया है. स्थानीय मुखिया ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों से पूछने पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.