झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL के पूर्व निदेशक की बेटी के साथी का खुलासा, कहा- गन प्वॉइंट पर मीडिया में दिलाया गया बयान - धनबाद में BCCL के पूर्व निदेशक की बेटी का अपहरण

धनबाद में बीसीसीएल के पूर्व निदेशक की बेटी के अपहरण और दुष्कर्म मामले में नया खुलासा हुआ है. यह खुलासा पूर्व निदेशक की बेटी के साथी ने किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान संकेत ने बताया कि उसे गन प्वॉइंट पर रखकर उसके साथी को मीडिया में बयान दिलवाया गया है.

BCCL के पूर्व निदेशक की बेटी के साथी का खुलासा
BCCL के पूर्व निदेशक की बेटी के साथी का खुलासा

By

Published : Sep 23, 2020, 7:11 PM IST

धनबाद: जिले में बीसीसीएल पूर्व निदेशक की बेटी ने कोल व्यवसायी बादल गौतम पर अपहरण, फिरौती और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद बुधवार को उसे 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय लाया गया, जहां न्यायालय से प्रकिया पूरी होने के बाद पुलिस उसे जज आवास ले गए.

पीड़िता के दोस्त का बयान

ये भी पढ़ें:लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण

गन पॉइंट दिलवाया गया बयान

बीसीसीएल पूर्व निदेशक की बेटी के साथी ने एक बड़ा खुलासा किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उसने बताया कि गन प्वॉइंट पर रखकर उसके साथी को मीडिया में बयान दिलवाया गया है. वह खुद शूटरों के कब्जे में था. बादल गौतम ने गन पॉइंट पर उसे रखकर युवती को जबरन बयान दिलाने का आरोप लगाया है. धनबाद के एक मीडिया कर्मी के नाम का भी खुलासा पीड़िता के दोस्त ने किया है. उसने 164 के बयान में उस मीडिया कर्मी के नाम आने की बात बताई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details