धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना जांच का दायरा ओर बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पीएमसीएच में माइक्रोसेंट्रीफ्यूज नाम की मशीन लाई गयी है. जिससे अब 1 दिन में 70 सैंपल की जांच होगी.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि
पहले एक मशीन होने से होती थी 30 सैंपल की जांच
पहले एक मशीन होने से 1 दिन में केवल 25 से 30 सैंपल की जांच की जा रही थी, लेकिन अब विभाग के पास दो मशीन हो गई है. सोमवार को दूसरे मशीन से भी जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं:-मस्जिद में छुपे इंडोनेशियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
क्या है पीएमसीएच के प्राचार्य का कहना
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में जांच की क्षमता काफी बढ़ गई है. जिससे धनबाद के साथ-साथ अन्य जिले की भी सैंपल जांच होगी. सोमवार को कुल 52 जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 50 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में एक और मशीन आने वाली है. इस तरह से पीएमसीएच में कुल 3 जांच मशीनें हो जाएंगी. जिससे 1 दिन में एक 100 से 130 सैंपल की जांच की जा सकेगी.