झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फरसे से चाचा को उतरा मौत के घाट, भतीजे को दूसरे से मारपीट करने से किया था मना - धनबाद में भतीजा ने की हत्या

धनबाद में एक भतीजा ने अपने चाचा की हत्या कर दी है. चाचा ने अपने भतीजे को दूसरे से मारपीट करने से मना किया था.

nephew-killed-uncle-in-dhanbad
रोते परिजन

By

Published : Jul 3, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 8:55 AM IST

धनबाद: पूजा में गए एक युवक को किसी दूसरे लड़कों के गुट के साथ विवाद हो गया. घर वापस आने के बाद उस युवक के अंदर की ज्वाला शांत नहीं हुआ. घर पहुंचने के बाद वह फिर से मारपीट के लिए जा रहा था. इस दौरान उसके चाचा ने उसे रोकना चाहा. लेकिन भतीजे ने उस चाचा की ही धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें-Dead body Recovered in Dhanbad: नाले में मिला रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

यह घटना जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सतकीरा गांव की है. जहां फरसे से भतीजा ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है. मिली जानकारी के अनुसार भतीजा खूबलाल राय गिरिडीह जिला स्थित सोना पहाड़ी किसी पूजा पाठ के कार्यक्रम में गया था. पूजा में गोमो के ही बरगोड़ा गांव के कुछ युवक गए हुए थे. जहां उनका बरगोड़ा गांव के कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गया. जिसके बाद गुस्साए भतीजा घर आने के बाद उक्त गांव के लड़के से लड़ने के लिए जा रहा था. रास्ते में एक व्यक्ति फरसा लेकर किसी अन्य काम के लिए जा रहा था. तभी गुस्साए भतीजा खूबलाल राय ने उस व्यक्ति से फरसा छीन लिया. उन लोगों से लड़ाई करने की जिद करने लगा. तभी चाचा जगदीश राय ने भतीजे को लड़ाई नहीं करनी की सलाह देते हुए उसे रोकने का प्रयास किया.

रोकने के प्रयास के दौरान चाचा और भतीजे के बीच में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. अचानक भतीजे ने चाचा पर फरसा से वार कर दिया. जिसके कारण चाचा की गर्दन उतर गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details