धनबाद: जिला में अपराधियों का मनोबल (Crime in Dhanbad) बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधी ने डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास 70 साल की वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके गहने लूट लिए. इस दौरान अपराधी ने महिला से बुरी तरह मारपीट भी की (Assaulting woman in Dhanbad). चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक महिला के पड़ोस में ही रहता है (Neighbour robbed jewelry).
इसे भी पढ़ें:धनबाद में जेवर साफ करने नाम पर ठगी, रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर की लाखों के गहनों की चोरी
क्या है पूरा मामला:वृद्ध महिला रंजना घोष डीएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर नंबर 570 बी में रहती है. बीती देर रात पास में ही रहने वाला काजू पांडे उर्फ सुमन पांडे ने महिला के घर में घुसकर लूटपाट की और उसके साथ मारपीट भी की. इसकी सूचना पड़ोसी ने स्थानीय धनबाद थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने किया था जानलेवा हमला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काजू पांडे उर्फ सुमन पांडे ने वृद्ध महिला रंजना घोष के घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला किया और उसके हाथ से दो सोने के कंगन और गले से सोने का चेन लेकर भाग गया. सुबह जब दूधवाला महिला के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा पूरी तरह से खुला हुआ है और वृद्ध महिला खून से लथपथ है. उसके बाद दूध वाले ने पड़ोसी को बताया और पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
परिजनों को दी गई जानकारी: जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला यहां पर कई सालों से अकेली रह रही थी. उसका एक बेटा है, जो मथुरा में रहता है. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद वे फौरन मथुरा से धनबाद के लिए रवाना हुए. वहीं पुलिस अधिकारी शीला लकड़ा ने बताया कि वृद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही छापेमारी में आरोपी काजू पांडे उर्फ सुमन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.