झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार दिन बाद मिला तालाब में डूबा युवक का शव, मछली पकड़ने गया था प्रदीप - युवक के तालाब में डूबने की आशंका

धनबाद में एनडीआरएफ की टीम ने चार दिन बाद तालाब में डूबा युवक का शव निकाला है. 4 दिनों से तालाब में शव की खोजबीन चल रही थी लेकिन सोमवार को देवघर एनडीआरएफ टीम ने शव को निकाला.

ndrf-team-took-out-dead-body-of-youth-drowned-in-pond-after-four-days-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Feb 7, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 11:09 PM IST

धनबादः चार दिनों बाद तालाब में डूबा युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद निकालने में कामयाब मिली. युवक का चप्पल और कपड़ा तालाब किनारे से मिला था. जिसके बाद युवक के तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही थी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा चार दिनों से लगातार तालाब में खाक छान रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. युवक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन और स्थानीय लोगों की अपील के बाद प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को रेस्कयू के लिए बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें- मां ने तीन साल के मासूम संग तालाब में कूदकर दी जान, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम


बलियापुर थाना क्षेत्र के बांधटांड के रहने वाले 35 साल के युवक प्रदीप महतो का शव सोमवार को भिखराजपुर पंचायत के कोनारटांड बड़ा बांध (तालाब) से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. पिछले चार दिनों से प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में उसकी खोजबीन कर रही थी. जिसके बाद देवघर एनडीआरफ की टीम को बुलाया गया. इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में 15 सदस्यी एनडीआरएफ की टीम बलियापुर पहुंची. करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास के बाद तालाब से शव को खोजकर बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ के द्वारा शव को तालाब से निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर
यहां बता दें कि चार दिन पहले प्रदीप महतो और उसके साथी घोलटू महतो के साथ शराब पी थी. शराब के नशे में दोनों तालाब में मछली पकड़ने चले गए थे. तालाब के पास पड़े चप्पल और कपड़े से तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही थी. जिसके बाद से प्रदीप की लगातार खोजबीन की जा रही थी. ग्रामीण और पुलिस के द्वारा मुहैया स्थानीय गोताखोरों की मदद तालाब में शव की तलाश की जा रही थी. लेकिन सोमवार को जाकर प्रदीप का शव तालाब से बरामद किया गया.
Last Updated : Feb 7, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details