झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, पुल के नीचे से बरामद किया केन बम - कैन बम

धनबाद के टुंडी क्षेत्र में नक्सली अपनी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के बाद इलाके में केन बम बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दी है.

ग्रामीण एसपी अमन कुमार से बातचीत करते संवाददाता

By

Published : Sep 25, 2019, 10:30 AM IST

धनबादः चुनावी सरगर्मी के बीच नक्सल प्रभावित इलाका टुंडी में केन बम मिलने के बाद पुलिस ने इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर रख रही है. जिससे नक्सली आतंक न फैला सके.

ग्रामीण एसपी अमन कुमार से बातचीत

ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि चुनावी सरगर्मी को लेकर नक्सल प्रभावित इलाका टुंडी में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है. पुलिस सजग रहती है. उन्होंने बताया कि मनियाडीह थाना क्षेत्र के नेमोरी गांव में नक्सली दस्ते के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी कि मनियाडीह-पलमा पथ पर नक्सलियों ने नेमोरी पुल के नीचे बम लगाया है. जिसकी जांच करने पुलिस सीआरपीएफ की टीम के साथ निकली. इस दौरान नेमोरी पुल के नीचे केन बम बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस बल और सीआरपीएफ को क्षति पहुंचाने के लिए यह बम नक्सलियों ने प्लांट किया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-रांची के जगन्नाथपुर थाने में हुई बांग्ला फिल्म की शूटिंग, थाने का बदला माहौल

बता दें कि पिछले कई दिनों से मनियाडीह थाना क्षेत्र के नेमोरी गांव में नक्सलियों के उपद्रव की खबरें मिल रही थीं. इससे पहले भी यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों ने बम लगाया है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय होकर इलाके में लगातार नजर बनाए हुए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details