झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, लोगों में भय का माहौल

धनबाद में झारखंड रीजनल कमान की ओर से पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान जिले के टुंडी और मनियाडीह थाना अंतर्गत कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाया गया, साथ ही पर्चे भी फेंके गए, जिससे इलाके में हड़कंप है.

naxalites-pasted-posters-in-dhanbad
धनबाद में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर

By

Published : Nov 30, 2020, 10:16 PM IST

धनबाद:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) झारखंड रीजनल कमान की ओर से पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ पर जिले के टुंडी और मनियाडीह थाना अंतर्गत कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाया गया, साथ ही पर्चे भी फेंके गए, जिससे इलाके में हड़कंप है.

ये भी पढ़ें-रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक समाप्त, फैसले का इंतजार

पोस्टर के माध्यम से झारखंड रीजनल कमान ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक लोगों से सप्ताह व्यापी कार्यक्रम मानाने की अपील की है, साथ ही अपने नेता शिक्षक कॉमरेड चारु मजूमदार और कॉमरेड कन्हाई चटर्जी को नमन करते हुए दुश्मन के खुफिया एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की बात भी कही है. इस पोस्टरबाजी के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details