धनबाद: नक्सल प्रभावित इलाके बरवाअड्डा थाना क्षेत्र और टुंडी थाना इलाके में एक बार फिर से नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है (Naxalite posters in Dhanbad). नक्सलियों ने कई गांव में पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसके बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
धनबाद में एक बार फिर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, लोगों में भय का माहौल - धनबाद न्यूज
धनबाद में एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है (Naxalite posters in Dhanbad). इस घटना से बरवाअड्डा थाना और टुंडी थाना क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.
![धनबाद में एक बार फिर नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, लोगों में भय का माहौल Naxalite posters in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17123016-107-17123016-1670258209010.jpg)
ये भी पढ़ें-धनबाद के टुंडी में नक्सलियों की पोस्टरबाजी, 16वीं वर्षगांठ मनाने की कही बात
बरवाअड्डा थाना अंतर्गत तिलैया वनस्थली उच्च विद्यालय तिलैया, कांकरछुरी एवं बिराजपुर पंचायत के सपनपुर नया प्राथमिक विद्यालय में भाकपा माओवादियों के द्वारा रविवार देर रात पोस्टर चिपकाये जाने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल है. चिपकाए पोस्टर में लिखा है 2 दिसंबर पीएलजीए स्थापना दिवस जिन्दाबाद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी, अमरीकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद भाकपा माओवादी, सामंतवाद साम्राज्यवाद दलाल नौकरशाह पूंजीवाद मुर्दाबाद मार्क्सवाद लेलीनवाद जिंदाबाद भाकपा माओवादी आदि स्लोगन लिखा पोस्टर चिपकाया गया है.
नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना पाकर स्थानीय बरवाअड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी पोस्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है पुलिस ने कहा है कि पुलिस उनके पास है लोग डरें नहीं.