धनबाद: जिले की धनसार इलाके की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक (Konika Layak) की कथित तौर पर खुदकुशी से मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को परिजनों ने कई सवाल खड़े किये. पिता पार्थो लायक और मां वीणा लायक ने बताया कि कोनिका इतनी कमजोर नहीं नहीं थी की वह आत्महत्या करे. यह टॉर्चर से की गयी हत्या है. उन्होंने इस हत्या में कई लोगों पर संदेह जाहिर किया है. जिसका खुलासा पूरे क्रियाक्रम के बाद करने की बात कही उन्होंने कही है. परिजनों ने National Shooter Konika Death Case में सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें-नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत, सोनू सूद ने भेजी थी ढाई लाख की राइफल
कोलकाता में शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहीं नेशनल शूटर कोनिका लायक का शव 15 दिसंबर को उसके हॉस्टल के कमरे से लटकी पायी गयी थी. जब उसके परिजन पहुंचे तो शव थाना में था. कोलकाता की बाली पुलिस ने परिजनों से कहा कि एक नोट छोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं. कोनिका ने पिछले साल 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने उधार की राइफल से प्रैक्टिस करते हुए 50 मीटर दूरी की राइफल शूटिंग में गोल्ड और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में सिल्वर जीता था.
नेशनल शूटर कोनिका लायक के परिजन इसके बाद National Shooter Konika Layak ट्विटर पर एक्टर सोनू सूद से मदद मांगी थी. सोनू सूद ने इसी साल 10 मार्च को कोनिका को राइफल देने का वादा किया और 24 मार्च को जर्मन राइफल उनके घर भिजवाई थी. सोनू ने वीडियो कॉल पर कोनिका से बात भी की थी. इस दौरान कोनिका ने उनसे वादा किया था कि वो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतेंगी. परिजनों और पड़ोसियों की मानें तो कोनिका बहुत ही होनहार खिलाड़ी थी और वह सही में देश के लिए ओलंपिक से गोल्ड भी ला सकती थी.
ये भी पढ़ें-नेशनल शूटर कोनिका की मौत से धनबाद में मातम, फरवरी में हाथों में रचने वाली थी मेंहदी
उनके परिजन और कोनिका को जानने वाले कोई भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कोनिका आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है. सभी ने कहा कि इस मामले में बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है. परिजनों ने कहा कि उचित जांच होनी चाहिए. इस मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की. परिजनों ने कहा है कि अभी फिलहाल किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन श्राद्ध कर्म के बाद इस मामले में पुलिस के सामने मामला भी दर्ज कराया जाएगा. बहुत ही जल्द फिर से मीडिया के सामने आकर इस साजिश में शामिल नामों का भी खुलासा करेंगे. उन्होंने इस मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.