धनबाद: आर्थिक परेशानियों से तंग राष्ट्रीय पैरा एथलीट ने मेडल बेचने की चेतावनी दी है. कतरास मलकेरा 4 नंबर निवासी अजय कुमार पासवान ने मेडल के साथ समाहरणालय में उपायुक्त से मुलाकात की और अपनी दिक्कतें बताईं.
ये भी पढ़ें-पालमू में सीएम हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- झारखंड के खदानों को लूट रही केंद्र
शुक्रवार को दिव्यांग राष्ट्रीय पैरा एथलीट अजय कुमार पासवान ने उपायुक्त को बताया कि वह बेहद गरीब है. सरकार से प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलती है, जो काफी नहीं है. घरवालों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. उनके पास मेडल बेचने के सिवाय कोई चारा नहीं है. दिव्यांग ने बताया कि उसके पिता टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. घर चलाने के लिए कोई और सदस्य नहीं है. पैरा एथलीट अजय पासवान ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर नियोजन की मांग की है.