झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय महिला हॉकी टीम से धनबाद के खिलाड़ियों को है उम्मीद, कहा- 'जीतकर लाएंगी गोल्ड' - Hockey Semi-Final Matches in Olympics

टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत को लेकर धनबाद में भी उत्साह है. जिले की हॉकी खिलाड़ियों ने महिला ओलंपिक टीम की जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

best wishes to women hockey players
महिला हॉकी खिलाड़ियों को शुभकामना

By

Published : Aug 4, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 1:54 PM IST

धनबाद: टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत को लेकर पूरे देश में उत्साह है. आज (4 अगस्त 2021) होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम की जीत के लिए धनबाद की हॉकी खिलाड़ी भी ओलंपिक टीम का हौसला बढ़ाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

41 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची टीम

धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी नुसरत खान समेत कई खिलाड़ियों को ओलंपिक में भारतीय टीम से जीत की उम्मीद है. वो कहती हैं कि हमारी हॉकी टीम बहुत ही उम्दा खेल का प्रदर्शन कर रही है. 1980 के बाद 41 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना से भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला है. इसके लिए क्वार्टर फाइनल में जो रणनीति हमारी टीम ने बनाई थी वही रणनीति एक बार फिर बनाकर जीत को सुनिश्चित किया जा सकता है.

देखें वीडियो

सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला

बता दें कि भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइल में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है. आज (4 अगस्त 2021) दोपहर साढ़े 3 बजे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: अपनी बिटिया सलीमा को ओलंपिक में खेलते देखेंगे गांव वाले, PMO के निर्देश पर घर में लगी टीवी

सलीमा टेटे की गांव में तैयारी

ओलंपिक की टीम में मिडफील्डर की भूमिका निभा रही झारखंड की बेटी सलीमा टेटे के गांव में सेमीफाइनल का मैच देखने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सलीमा के परिजन और गांव वाले मैच का सीधा प्रसारण देख सकें इसके लिए सलीमा के घर में जिला प्रशासन की तरफ से नई टीवी लगवाई गई है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details