धनबाद: टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत को लेकर पूरे देश में उत्साह है. आज (4 अगस्त 2021) होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम की जीत के लिए धनबाद की हॉकी खिलाड़ी भी ओलंपिक टीम का हौसला बढ़ाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में
41 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची टीम
धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी नुसरत खान समेत कई खिलाड़ियों को ओलंपिक में भारतीय टीम से जीत की उम्मीद है. वो कहती हैं कि हमारी हॉकी टीम बहुत ही उम्दा खेल का प्रदर्शन कर रही है. 1980 के बाद 41 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना से भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला है. इसके लिए क्वार्टर फाइनल में जो रणनीति हमारी टीम ने बनाई थी वही रणनीति एक बार फिर बनाकर जीत को सुनिश्चित किया जा सकता है.