झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019ः जीतने वालों को उम्मीदवार बनाएंगे BJP और AJSU: नंद किशोर यादव - nand kishor yadav meeting with Assembly Core Committee

बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी नंद किशोर यादव ने धनबाद में मीटिंग की. जिसमें उन्होंने चुनाव को लेकर जीत की रणनीति बनाई और झारखंड सरकार के कामों की तारीफ भी की.

धनबाद के सर्किट हाउस में मीटिंग

By

Published : Sep 27, 2019, 10:00 AM IST

धनबाद: बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव झारखंड में 65 प्लस सीट के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर झारखंड दौरे पर हैं. इसी क्रम में धनबाद में उन्होंने विधानसभा कोर कमिटी और जिला कमिटी के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई.

जानकारी देते नंद किशोर यादव

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में रघुवर सरकार में जितना झारखंड का विकास किया है, उतना किसी और सरकार ने नहीं किया. यही कारण है कि पूर्व की अपेक्षा इस बार के सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं की संख्या डबल हो गई है.

ये भी देखें- जमशेदपुर से अलकायदा के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद, पलामू रेंज में जारी अलर्ट

उन्होंने कहा कि विकास आगामी चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा. विभिंन कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ता लोगों के घर घर तक पहुंचने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास का नाम पार्टी ने तय किया है. एक बार फिर से रघुवर सरकार की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि असम, त्रिपुरा और नार्थ ईस्ट जैसे राज्यों में जब बीजेपी बहुमत में आ सकती है, तो किसी राज्य में भी बीजेपी बहुमत में आ सकती है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी और आजसू का गठबंधन है. दोनों पार्टियों की वार्ता चल रही है. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में सीटों को लेकर निर्णय होना है. चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को पार्टी टिकट देगी. यह बीजेपी और आजसू दोनो पार्टियों का निर्णय है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के साथ बिहार में गठबंधन है. झारखंड में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन नहीं है. पार्टी की रणनीति कितनी कारगार साबित होती है. यह तो चुनाव के नतीजों के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details