धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक रोड स्थित लोहारडीह में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने शव को देख कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव की शिनाख्त लखीराम हांसदा (50) के रूप में की है. मृतक बलियापुर थाना क्षेत्र की करमाटांड़ पंचायत के ढांगीकोड़ा बस्ती का रहनेवाला था.
ये भी पढे़ं-Dead Body Found on Railway Track: रेलवे ट्रैक पर शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली प्रेमिका की लाश, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, पुलिस को शव उठाने से रोकाःवहीं शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और पास-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. इस दौरान लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या का लगाया आरोपः हालांकि स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की सहमति बनी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को शव उठाने दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर, मृतक के बेटे ने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
नाइट गार्ड का काम करता था लखीरामः बताया जाता है कि मृतक लखीराम हांसदा मैथन में तैनात एक सीआईएसएफ जवान के निर्माणाधीन मकान में बतौर नाइट गार्ड काम करता था. रविवार की रात भी वह सरायढेला थाना क्षेत्र के लोहारडीह में बंद मकान में ड्यूटी पर तैनात था. सोमवार सुबह मकान के निर्माण में लगे मजदूरों ने उसका शव देखा. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए लोगःजंगल में लगी आग की तरह यह खबर पूरे इलाके में फैल गई है. लोगों में हत्या को लेकर खासा आक्रोश नजर आया. वहीं मृतक के अंतिम संस्कार के लिए मकान कंस्ट्रक्शन में लगी कंपनी की ओर से तत्काल 10 हजार की राशि मृतक के परिजन को दी गई है. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से 1.25 लाख और सीआईएसएफ जवान की ओर से 75 हजार रुपए आश्रित को देने का आश्वासन दिया गया है.