झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः प्रेमिका से मिलने आए युवक की नृशंस हत्या, तीन गिरफ्तार - पुतकडीह

धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में होरलाडीह थाना क्षेत्र के मदनाडीह के राजेन्द्र किस्कू नाम के युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

murder in love affair in jeetpur
धनबाद के जीतपुर पंचायत में युवक की हत्या

By

Published : Sep 1, 2020, 12:22 PM IST

(टुंडी)धनबादः टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र स्थित जीतपुर पंचायत के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को ग्रमीणों ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. युवक की नृशंस हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक मनियाडीह थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत के एक गांव की युवती से होरलाडीह थाना क्षेत्र के मदनाडीह में पुतकडीह के रहने वाले युवक राजेन्द्र किस्कू का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इससे गुस्साए लोगों ने लाठी से उसकी बर्बरता से पिटाई कर दी. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: प्रेम-प्रसंग के विरोध में मर्यादा भूले थाना प्रभारी, बाल पकड़कर कर दी लड़की की पिटाई

दल-बल के साथ पहुंची फोर्स

घटना की सूचना पर डीएसपी हुमांशु चंद्र मांझी, इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार वर्मा और मनियाडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि इस मामले में कांड संख्या 21/20 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को आज जेल भिजवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details