(टुंडी)धनबादः टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र स्थित जीतपुर पंचायत के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को ग्रमीणों ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. युवक की नृशंस हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक मनियाडीह थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत के एक गांव की युवती से होरलाडीह थाना क्षेत्र के मदनाडीह में पुतकडीह के रहने वाले युवक राजेन्द्र किस्कू का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इससे गुस्साए लोगों ने लाठी से उसकी बर्बरता से पिटाई कर दी. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई.