झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, हादसे का रूप देने के लिए सड़क पर फेंका - Jharkhand Crime News in Hindi

धनबाद में मर्डर का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई और सड़क के किनारे फेंक दिया गया. मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Murder in Dhanbad
Murder in Dhanbad

By

Published : Apr 8, 2022, 11:09 AM IST

धनबाद:जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सीमा देवली गहीरा के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना मिलने के बाद धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. धनबाद पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त के लिए सभी थानों को सूचित किया गया है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया में पता चल रहा है कि गला रेतकर व्यक्ति की हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें:Murder in Gumla: बेटी और पत्नी ने सुपारी देकर कराया मर्डर, पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म

जानकारी के अनुसार देवली गहिरा पुल की सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव पड़ा था. वहां सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव देखने के बाद ऐसा लग रहा था, जैसे किसी ने उसकी हत्या कर सड़क पर लाकर फेंक दिया हो. हत्या को हादसे का रूप देने का पूरा प्रयास किया गया है, लेकिन शव को देखकर साफ पता चल रहा है कि गला रेतकर व्यक्ति की हत्या की गई. गला रेतने के कारण ही पूरा शरीर खून से लथपथ नजर आ रहा था. पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details