धनबादःझारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 29 अक्टूबर रविवार को परीक्षा निर्धारित है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसको लेकर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता और धनबाद एसडीओ उदय रजक ने सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया.
धनबाद में 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति - JMSCC Exam Centers In Dhanbad
धनबाद प्रशासन ने झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली है. इसको लेकर एसडीओ ने सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्य और दायित्वों की जानकारी दी. Municipal Service Cadre Competitive Examination.
Published : Oct 28, 2023, 12:54 PM IST
परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 20 सेंटरः इस दौरान एसडीओ उदय रजक ने बताया कि परीक्षा में लगभग 10 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए सरस्वती विद्या मंदिर भूली, अपग्रेडेड हाई स्कूल नावाडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल झरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा, जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह नंबर 12, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल बनियाहीर, टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा, डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआईआर, डीएवी + 2 हाई स्कूल कतरासगढ़, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल कंबाइंड बिल्डिंग कैंपस और अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल हीरापुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
तीन पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षाःसभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम पाली, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय पाली और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेंटर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा 12 गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और 20 परीक्षा केंद्र के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही पांच सुरक्षित दंडाधिकारी और पांच स्टैटिक दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
एसडीओ ने दंडाधिकारियों को दिए कई निर्देशःइस दौरान एसडीओ ने सभी गश्ती दंडाधिकारियों को आयोग के निर्देश के अनुसार परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्रियों को जिला कोषागार से प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग दो घंटे पूर्व शिफ्ट वाइज परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित भेजने का निर्देश दिया है. वहीं उड़ान दस्ता दंडाधिकारी को परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर गैर कानूनी एवं अनुचित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों में जेएसएससी जोनल आब्जर्वर के रूप में कार्य करते हुए निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया है.