धनबाद:नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम कार्यालय के कुछ हिस्से को 2 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं.
नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
धनबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से निगम कार्यालय के स्टाफ में खलबली मच गई है. नगर निगम में यह तीसरी बार है, जब यहां के कर्मचारी-अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इससे पहले भी निगम के तीन कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.
धनबाद: नगर निगम के पदाधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, दूसरे तल के दफ्तर दो दिन के लिए बंद - नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित
धनबाद जिले में नगर निगम के पदाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है. इससे कार्यालय के दूसरे तल के दफ्तरों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
नगर निगम के पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें-382 कोयला अधिकारियों को मिला प्रमोशन, कोल इंडिया ने जारी की अधिसूचना
48 घंटे के लिए किया गया बंद
नगर आयुक्त ने निगम कार्यालय के दूसरे तल को अगले 48 घंटे तक बंद रखने का आदेश दिया है. दूसरे तल पर राजस्व और सामान्य शाखा के साथ जलापूर्ति विभाग के संबंधित कार्य भी किए जाते हैं. निगम का काम भी अगले दो दिनों तक प्रभावित रहेगा. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.