झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम ने जारी किया अलर्ट, साफ-सफाई के लिए विशेष दिशा निर्देश - नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप

कोरोना वायरस से मुक्त धनबाद के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने विभिन्न अंचलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ-सफाई के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है.

Municipal corporation issued alert regarding corona virus in Dhanbad
बैठक

By

Published : Mar 12, 2020, 9:32 PM IST

धनबाद: जिला नगर निगम में बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी, सुपरवाइजर और पर्यवेक्षकों के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने एक बैठक की. बैठक में मेयर और नगर आयुक्त ने पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने का निर्देश भी दिया गया है.

देखें पूरी खबर

बुधवार से निरंतर फॉगिंग करावाने का निर्देश दिया गया है. धनबादवासियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का निर्णय बैठक में लिया गया. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने सभी पांचों अंचल कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि साफ-सफाई का कार्य नगर निगम का मुख्य उद्देश्य है. इसे युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए. साथ ही पार्षदों और धनबादवासियों से निगम प्रशासन ने सहयोग की अपील की है.

नगर निगम की बैठक

ये भी देखें- बिजली को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने की साजिश

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर निगम की भी चिंता बढ़ गई है. निगम साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखकर अपनी कर्तव्य का पालन करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details