धनबाद:कोरोना वायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित सीआरपीएफ के 4 जवानों को उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट प्रदान की गई.
होम आइसोलेशन के नोडल पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान संजय पेनकरा, शैलेंद्र राम, मुकेश कुमार और वी शरवनम कोरोना के हल्के लक्षण से संक्रमित थे, सभी तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में आइसोलेट हैं.
धनबाद: कोरोना संक्रमित CRPF जवानों को दी गई मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध - धनबाद कोरोना न्यूज
धनबाद के तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में चार जवान कोरोना संक्रमित हैं. गुरुवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर उन्हें मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट प्रदान की गई. किट में ऑक्सीमीटर, आवश्यक दवाइयां और मास्क उपलब्ध है.
जवानों को दी गई कोरोना राहत किट
इसे भी पढ़ें: धनबाद: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन पर कार्रवाई, तीन कपड़े की दुकानें सील
रुपेश कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर सीआरपीएफ जवानों को तोपचांची सीओ विकास कुमार त्रिवेदी के सहयोग से मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट डिलीवरी ब्वॉय द्वारा प्रदान की गई, किट में ऑक्सीमीटर, आवश्यक दवाइयां और मास्क है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, वे डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाएं और अपना सही पता बताएं, जिससे किट देने में किसी प्रकार का विलंब न हो.
Last Updated : May 14, 2021, 7:13 AM IST