धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड के दो मुखिया पर कार्रवाई के बाद मुखिया संघ भी आंदोलन के मूड में दिख रहा है. दरअसल, बीते दिनों गोविंदपुर प्रखंड में मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. पहली कार्रवाई सहराज पंचायत के मुखिया का वित्तीय अधिकार वापस लेने का अनुमोदन किया गया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई बड़ा पिछड़ी के पंचायत की मुखिया पर हुई और उनका भी वित्तीय अधिकार वापस लेने का अनुमोदन किया गया है. जिसके बाद मुखिया संघ अब सड़क पर उतरने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए.
जांच कमेटी बनाई जाए
मुखिया संघ के गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष और पथुरिया पंचायत के मुखिया मोबिन अंसारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि रातों-रात 24 घंटे के अंदर सैकड़ों-हजारों डोभा बनाने को कह दिया जाता है और मुखिया उसे किसी तरह पूरा भी करते हैं, लेकिन उसके बावजूद इस प्रकार की कार्रवाई गलत है. उन्होंने कहा कि इसकी एक जांच कमेटी बननी चाहिए और जांच में स्थानीय मुखिया को भी रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने में पूरी तरह फेल झारखंड सरकार : जयंत सिन्हा