धनबादःमहुदा में गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि अजय दास का हथियार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल तस्वीर के बाद पुलिस अजय दास की तलाश कर रही थी. हालांकि साेमवार को सांसद प्रतिनिधि खुद वायरल तस्वीर में दिखने वाला हथियार लेकर थाना पहुंचे और हथियार की सच्चाई बताई.
यह भी पढ़ेंःहथियार के साथ सांसद प्रतिनिधि की फोटो वायरल, पुलिस कर रही जांच
सांसद प्रतिनिधि अजय दास ने बताया कि हथियार जरूर है, पर यह एक एयरगन है. इस एयरगन का इस्तेमाल बैलून फोड़ने के लिए किया जाता है. इस एयरगन को लेकर तस्वीर खिंचवाई और सोशल मीडिया पर डाल दिया. विपक्ष के लोग राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने को लेकर प्रशासन को गलत सूचना दी. महुदा थाना की पुलिस के पास वायरल तस्वीर में दिखने वाला हथियार रख दिया है.