धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बुजुर्गों में भी खूब उत्साह नजर आ रहा है. धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह की सास कुंती देवी भी मतदान करने पहुंची. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके जमाई पीएन सिंह तीसरी बार धनबाद के सांसद बनें.
चलने में असमर्थ 95 साल की महिला ने किया मतदान, जानें क्या है पीएन सिंह के साथ संबंध - झारखंड में मतदान
धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह की सास कुंती देवी भी मतदान करने पहुंची. कुंती देवी की उम्र 95 साल है. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके जमाई पीएन सिंह तीसरी बार धनबाद के सांसद बनें.
![चलने में असमर्थ 95 साल की महिला ने किया मतदान, जानें क्या है पीएन सिंह के साथ संबंध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3262147-thumbnail-3x2-pn-singh---copy.jpg)
दरअसल, धनसार स्थित लक्ष्मी नारायण विद्यालय में धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह की सास कुंती देवी मतदान करने पहुंची. कुंती देवी की उम्र 95 साल है. दो लोग उन्हें सहारा देकर बूथ के अंदर ले गए. मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएन सिंह के दो बार सांसद रहने पर उन्हें बहुत खुशी है, लेकिन वह चाहती हैं कि पीएन सिंह तीसरी बार भी जीतें.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की 4 लोकसभा सीटों के लिए 65.17 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, धनबाद में कुल 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. गिरिडीह में 65.93 फीसदी, जमशेदपुर में 66.44 फीसदी, सिंहभूम में 67.79 फीसदी मतदान हुआ है.