झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में सांसद सीपी चौधरी, कहा- यह गंदी राजनीति की शुरुआत - सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी

विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में सांसद सीपी चौधरी उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि कि राज्य की सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विधायक के साथ गलत कर रही है. यह झारखंड में एक गंदी राजनीति की शुरुआत है.

cp chaudhary, सीपी चौधरी
सीपी चौधरी, सांसद

By

Published : Feb 27, 2020, 10:35 PM IST

बाघमारा, धनबाद: गिरिडीह के सांसद सीपी चौधरी भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. सांसद सीपी चौधरी गुरूवार को ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक की पत्नी सावित्री देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विधायक के साथ गलत कर रही है. यह झारखंड में एक गंदी राजनीति की शुरुआत है.

देखें पूरी खबर

यह गंदी राजनीति की शुरुआत

सांसद सीपी चौधरी ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिस की कार्यशैली न्यायसंगत नहीं है. राज्य की सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विधायक के साथ गलत कर रही है, यह झारखंड में एक गंदी राजनीति की शुरुआत है. यह मामला राज्य को बदनाम कर रहा है, उन पर जो मामले दर्ज हुए हैं वह गलत है. राज्य की जनता सब कुछ समझ रही है.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की और प्रदीप यादव का दावा, JVM के दो तिहाई विधायकों की सहमति पर हुआ है कांग्रेस में विलय

सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी

सांसद ने आगे कहा कि राज्य सरकार की मंशा विधायक ढुल्लू महतो की लोकप्रियता को खराब करने की है. हम सभी विधायक ओर उनके पूरे परिवार के साथ हैं, अगर आंदोलन करना पड़ा तो उससे भी पीछे नही हटेंगे. देश के गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल से मिलकर स्थिति से अवगत कराने का काम करेंगे. वहीं विधायक पत्नी ने कहा कि पुलिस उन लोगों को परेशान कर रही है. जमीन विवाद में डोमन महतो ने कोर्ट में सुलहनामा दिया है. जिसके बाद से डोमन महतो पर बरोरा थाना प्रभारी दबाव बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details