बाघमारा, धनबाद: गिरिडीह के सांसद सीपी चौधरी भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. सांसद सीपी चौधरी गुरूवार को ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक की पत्नी सावित्री देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विधायक के साथ गलत कर रही है. यह झारखंड में एक गंदी राजनीति की शुरुआत है.
यह गंदी राजनीति की शुरुआत
सांसद सीपी चौधरी ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिस की कार्यशैली न्यायसंगत नहीं है. राज्य की सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर विधायक के साथ गलत कर रही है, यह झारखंड में एक गंदी राजनीति की शुरुआत है. यह मामला राज्य को बदनाम कर रहा है, उन पर जो मामले दर्ज हुए हैं वह गलत है. राज्य की जनता सब कुछ समझ रही है.