झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, कहा- उपचुनाव में दोनों विधानसभा एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे - लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे धनबाद

लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी धनबाद पहुंचे, जहां आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. वहीं, सांसद ने कहा कि उपचुनाव में दोनों विधानसभा एनडीए के प्रत्याशी ही जीतेंगे.

mp chandraprakash chaudhary reach dhanbad
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे धनबाद

By

Published : Nov 6, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 11:05 AM IST

धनबाद: गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बाघमारा के भीमकनाली हरिणा मुख्य मार्ग से गुजरने के दौरान धनबाद पहुंचे, जहां भीमकनाली मोड़ में आजसू, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह जिला सांसद रामा शंकर तिवारी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं के साथ गिरीडीह लोकसभा सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी का भव्य स्वागत किया. स्थानीय ग्रामीणों ने रोजगार, सहित अन्य समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

सरकार ने नहीं पूरा किया वादा

सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से किए एक भी वायदा को पूरा नहीं किया. इस एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने कोई विकास का कार्य राज्य के जनता के लिए नहीं किया है, जिससे जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जनता में इस कारण गुस्सा है. जनता के इस आक्रोश का प्रतिफल हेमंत सोरेन को विधानसभा के उपचुनाव में दो सीटों को गवा कर होगी. राज्य की जनता के आशीर्वाद से दुमका, बेरमो दोनो विधानसभा उपचुनाव एनडीए जीतेगी.

इसे भी पढ़ें-चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने एसएससी से की मुलाकात, रांची में क्राइम कंट्रोल के लिए की सुरक्षा बढ़ने की मांग

बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा

सांसद चौधरी ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद के लोगों के साथ हमेशा कांग्रेसी ने छल कपट किया है. लोगों को ठगने का काम किया है. झारखंड सरकार ने चुनाव के वक्त बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था वह भी कार्य पूरा नहीं कर पाए. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि देश में रेलवे का सटेक्चर बहुत बड़ा है. मौके पर मुख्य रूप से रामगढ़ डिप्टी मेयर मनोज महतो, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, अरविंद दुबे, सुमन पांडेय, प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी, एनडी पांडेय, निरंजन पांडेय, चंद्र शेखर राय, भरत पांडेय आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 6, 2020, 11:05 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details