धनबादः भारत सरकार(Indian government) के नवरत्न कंपनी में एक कोल इंडिया ने नीति आयोग(NITI Aayog) के सुझाव पर कोयला खदानों में अनुसंधान करेगा. इसे लेकर धनबाद के IIT-ISM और कोल इंडिया(Coal India) के बीच एकरारनामा किया जाएगा. इस एकरारनामा के आधार पर कोल इंडिया के बीसीसीएल, सीसीएल और एनसीएल जैसे कोयला कंपनियों में खनिज अनुसंधान और इनोवेशन की तकनीक आईआईटी-आईएसएम उपलब्ध कराएगी.
यह भी पढ़ेंःप्री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर IIT-ISM ने 214 छात्रों को किया बर्खास्त
आईआईटी-आईएसएम ने एक प्रस्ताव कोल इंडिया को भेजा था, जिसपर कोल इंडिया ने मंजूरी दे दी है. संभावना है कि 13 जुलाई को कोल इंडिया के निदेशक और धनबाद आईआईटी-आईएसएम निदेशक के बीच एकरारनामा पर हस्ताक्षर हो जाए. इसके बाद आईआईटी-आईएसएम परिसर में सीआईएल इनोवेशन एंड मोटिवेशन सेंटर स्थापित की जाएगी. इसकी पूरी खर्च कोल इंडिया करेगी.
कोल इंडिया करेगी फंडिंग
कोल इंडिया के डिजिटल माइनिंग, सस्टेनेबल माइनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, सेफ एंड स्मार्ट माइनिंग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टार्टअप कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा, जिसकी पूरी फंडिंग कोल इंडिया करेगी.