धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां मां और बेटे ने आत्महत्या कर ली है. बेटे का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया है. जबकि मां का शव कुंआ से बरामद किया गया है(Mother son dead body found in Dhanbad). पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
धनबाद में मिला मां-बेटे का शव, इलाके में सनसनी - धनबाद न्यूज
धनबाद में मां और बेटे का शव मिला(Mother son dead body found) है. घटना झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Mother son dead body found in Dhanbad
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक के समीप फुलारीबाग के रहने वाले 50 वर्षीय तारापोदो नंदी का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है. जबकि उसकी मां छवि नंदी का शव पास के ही कुंए में पाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले ही तारापोदो का पत्नी से विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी.
Last Updated : Sep 9, 2022, 2:07 PM IST