झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: संपत्ति विवाद में मां को घर से निकाला, आधी रात तक पड़ी रही सड़क पर - son Kicked out her mother in dhanbad

हर मां अपने संतान के सुख शांति के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है, लेकिन वहीं संतान बड़े होकर अगर उस मां को घर से निकाल दें तो उनपर क्या गुजरेगी. ऐसा ही एक नजारा देखा गया है धनबाद के चिरकुंडा बूटबाड़ी में, जहां संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को घर से बाहर निकाल दिया.

धनबाद: संपत्ति विवाद में मां को घर से निकाला, आधी रात तक पड़ी रही सड़क पर
Mother removed from home in property dispute in Dhanbad

By

Published : Jun 6, 2020, 1:54 PM IST

धनबाद:जिले के चिरकुंडा बूटबाड़ी में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को घर से बाहर निकाल दिया. आधी रात तक मां घर के बाहर सड़क किनारे भूखे-प्यासे बैठी रही. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को उठाकर थाने ले आई.

बेटे ने मां को घर से निकाला

धनबाद के चिरकुंडा बूटबाड़ी की रहने वाली शारदा झा को उसके बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया. आधी रात तक वह घर से बाहर भूखे-प्यासे सड़क किनारे पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को आदर-सत्कार के साथ थाने ले गई. थाने में बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया.

ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जाहिर की संतुष्टि

मां को भूखे-प्यासे सड़क पर छोड़

बुजुर्ग महिला ने बताया की उसके पति ने रिटायरमेंट के बाद बूटबाड़ी में एक घर बनाया था, लेकिन बेटा सुशील झा और बहू पुष्पा ने मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर कर दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सुशील झा का कहना है कि उसने यह घर की जमीन खुद खरीदा है. उसकी मां यह घर अपने दूसरे बेटे को देना चाहती है. इसी से नाराज होकर बेटे ने अपनी मां को घर से निकाल दिया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details