देवघर: कानून की कालकोठरी में न जाने कितने ही ऐसे दरिंदे कैद हैं जिन्होंने महज चंद सिक्कों की लालच में इंसानी जिंदगी को न सिर्फ खाक में मिला दिया, बल्कि इंसानियत को भी तार-तार कर दिया. दहेज के दनवों की ऐसी ही एक खौफनाक करतूत देवघर जिले से सामने आई है. जहां एक शख्स ने 1 साल की मासूम के साथ मां को जिंदा जला दिया है. जिसकी तस्वीर देखकर इलाके के लोगों की रूह कांप उठी है.
जानकारी के अनुशार देवघर में रात के अंधेरे में एक शख्स ने 1 साल की मासूम समेत उसकी मां को दर्दनाक मौत दे दिया. घटना देवीपुर प्रखंड के बुची गांव की है. बताया जा रहा है कि मारगोमुण्डा थाना इलाके के चेतनारी गांव की रहने वाली 25 साल की रुखसाना महज 2 साल पहले अपने मायके से ससुराल की चौखट पर अपना कदम रखी थी. इस बीच रुखसाना एक बेटी की मां भी बनी, लेकिन ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग खत्म नहीं हुई.