धनबाद: कोयलांचल धनबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलना कोई नई बात नहीं है. आए दिनों इस तरह की शिकायत देखने को मिलती रहती है. एक नया मामला बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत के खासपरघा का सामने आया है. जहां लाभुक के खाते से मुखिया पुत्र ने 10 हजार रुपए निकाल लिए, जिसकी शिकायत धनबाद उपायुक्त से की गई है.
धनबाद: प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़झाला, अकाउंट से मुखिया पुत्र ने निकाले रुपए - pm awas yojan account
धनबाद जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके तहत लाभुक के अकाउंट से मुखिया पुत्र के उपर पैसे निकाले का आरोप लगाया गया है. जिसकी शिकायत उपायुक्त से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें-कला मंच ने सुशांत सिंह को दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ CBI से कार्रवाई की मांग
कार्रवाई करने की मांग
लाभुक सुबल चंद्र मंडल ने धनबाद उपायुक्त को आवेदन देकर इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा और भी कई लोगों के साथ किया गया है, लोग दौड़-धूप के चक्कर में अधिकारियों तक नहीं आ पाते. ऐसे में बिचौलियों का मनोबल काफी बढ़ जाता है और गरीबों के हक का पैसा बिचौलिए सांठगांठ कर खा जाते हैं. उन्होंने धनबाद उपायुक्त से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि उनका मकान बन सके.