टुंडी, धनबाद: हरिहरपुर थाने में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस द्वारा लड़के के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना अंतर्गत रामाकुंडा पंचायत की लड़की दो वर्ष पहले शादी में रिश्तेदार के घर गई थी. इस दौरान वहां के एक लड़के से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. लड़का प्यार और शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा, लेकिन जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया.
धनबाद: नाबालिग के साथ दो साल तक लड़का करता रहा यौन शोषण, बोला- शादी का दबाव डाला तो दे दूंगा जान - गोमो में दुष्कर्म
गोमो के हरिहरपुर थाना इलाके में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक में लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में फूट, अलग-अलग गुटों में बंटे
इसके बाद मामला थाना पहुंचा. हरिहरपुर पुलिस महुदा पुलिस के सहयोग से उक्त लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लड़के का कहना है कि वह एक होटल में काम करता था, जहां आदरा का युवक भी उस होटल में कार्य करता था. लड़की उसी लड़के से प्यार करती थी. उसे सिर्फ फंसाया जा रहा है. वहीं, लड़की के परिजनों का कहना है कि बालिग होने पर विवाह करा दिया जाएगा. लड़के का कहना है कि जबरदस्ती शादी करवाने पर वह अपनी जान दे देगा. इस बाबत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लड़के के परिजनों के अनुसार लड़का भी नाबालिग है. पुलिस द्वारा लड़के को न्यायालय जबकि लड़की को मेडिकल के लिए सोमवार को भेजा जाएगा. इस संबंध में थानेदार अंगनु भगत ने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, कल लड़के को कोर्ट जबकि लड़की को मेडिकल के लिए धनबाद भेजा जाएगा.