धनबाद: जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी उसी इलाके का एक 25 वर्षीय युवक है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
धनबाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग के साथ दुष्कर्म
झारखंड में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में धनबाद के टूंडी थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें-रांची: ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश का मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुक्रवार रात फिर हुआ पोस्टमार्टम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंदना पर्व के दौरान युवक नाबालिग को बहला फुसला कर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग की हालत बगड़ने पर उसने माता-पिता को आपबीती बताई. हालांकि, इस मामले को लेकर आपस में सलटाने का प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा शून्य रहा. इसके बाद नाबालिग के पिता ने टुंडी थाना में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.