झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दिव्यांग लड़की के साथ छेड़खानी, थाने में मामला दर्ज - सरायढेला में लड़की के साथ छेड़खानी

धनबाद में 18 वर्षीय दिव्यांग लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक का नाम दशरथ महतो है. सरायढेला थाना में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है.

molestation with Divyang girl in Dhanbad
धनबाद में दिव्यांग लड़की के साथ छेड़खानी

By

Published : Jul 31, 2020, 3:16 PM IST

धनबाद. जिले में सरायढेला थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय दिव्यांग लड़की के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं के रहने वाले 45 वर्षीय दशरथ महतो नाम के व्यक्ति के द्वारा लड़की से छेड़खानी की गई है. सरायढेला थाना में लड़की की मां के द्वारा लिखित शिकायत की गई है. थाना के द्वारा फिर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के मां के मुताबिक वह घर से सब्जी लाने के लिए बाजार गई थी. उनकी दो बेटियां हैं. दोनों बेटियां घर पर थी. शाम के समय एक बेटी घर के बाहर बैठी हुई थी और दूसरी बेटी घर के अंदर काम कर रही थी. घर के बाहर बैठी हुई बेटी दिव्यांग है. वह आंखों से कुछ भी नहीं देख पाती है. पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह सब्जी लेकर बाजार से वापस लौटी तो बेटी ने अपने पूरी कहानी बताई.

ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत, जल्द जेल से बाहर आएंगे ढुल्लू महतो

बेटी ने बताया कि जब वह शाम के वक्त बाहर बैठी थी तो दशरथ महतो मौके पर पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने के बाद उसकी बहन घर से निकली. बहन के द्वारा बचाने की कोशिश की गई तो दशरथ ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. घटना के बाद वह भाग गया. पीड़िता की मां ने मामले की सूचना सरायढेला थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बगुला बस्ती पहुंची और पीड़ित लड़की का बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के मां ने कहा कि 29 तारीख को यह घटना घटी है और 30 तारीख को सरायढेला थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है, लेकिन गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई भी प्रयास नहीं कर रही है. वहीं, इस मामले पर सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details