धनबाद: आईआईटी-आइएसएम में 10 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होना है. दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सजग है. उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर उतरेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया. जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल के तहत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हेलीकॉप्टर को एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस दौरान मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
प्रशासन ने की सुरक्षा की पूरी तैयारी:एसडीएम उदय रजक ने बताया कि उपराष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर मॉक ड्रिल किया गया है. मॉक ड्रिल के तहत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है.
1 घंटे 20 मिनट तक रुकेंगे उपराष्ट्रपति:बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से धनबाद पहुंच रहे हैं. उनका हेलीकॉप्टर बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर उतरेगा. बरवाअड्डा एयरपोर्ट से वह सीधे आईआईटी आईएसएम पहुंचेंगे. वह दीक्षांत समारोह में एक घंटा 20 मिनट तक रुकेंगे. 1 घंटे 20 मिनट के बाद वह यहां से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सड़क मार्ग से उनकी यात्रा दुर्गापुर हवाई अड्डे के लिए निर्धारित है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.