धनबादः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच अस्पताल आग से पूरी तरह सुरक्षित रहें. इसको लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को रेलवे मंडल अस्पताल और सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया.
धनबादः आग से बचाव के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को दिया गया प्रशिक्षण - Fire department team
आग से बचाव को लेकर मंगलवार को धनबाद के अस्पतालों में फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
![धनबादः आग से बचाव के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को दिया गया प्रशिक्षण mock-drill-organized-in-hospitals-of-dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11641608-thumbnail-3x2-dhan.jpg)
यह भी पढ़ेंःधनबाद: टूटी पाइप लाइन की अब तक नहीं हुई मरम्मत, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
इस दौरान अस्पतालों में अग्निशामक उपकरण भी इंस्टॉल किए गए. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की ओर से अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना होती है, तो सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचेगी. लेकिन अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी मौके पर उपस्थित रहेंगे. आग पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि भविष्य में कोई घटना होती है, तो मरीजों को सुरक्षित किया जा सके.