झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीका को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, समाधान की ओर धनबाद जिला प्रशासन ने बढ़ाया कदम

कोरोना टीका (Corona Vaccine) को लेकर फैली अफवाह को दूर करने के लिए धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट है. शुक्रवार को जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (Mobile Vaccination Van) की शुरुआत की गई है. अब घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा.

mobile vaccination van started in dhanbad
मोबाइल वैक्सीनेशन वैन

By

Published : Jun 12, 2021, 8:30 AM IST

धनबाद: कोयलांचल के टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीका (Corona Vaccine) को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. 18 प्लस के लोगों में टीका को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. वहीं 45 प्लस वाले लोग अफवाह में आकर टीका नहीं ले रहे हैं. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन लगातार अफवाहों के समाधान के लिए प्रयासरत है. आज भी टुंडी प्रखंड में यही देखने को मिला. जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (Mobile Vaccination Van) की शुरुआत की गई, जो अब घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाएगा.

इसे भी पढ़ें-Covid Vaccination: टीकाकरण अभियान को लेकर धनबाद DC ने की बैठक, JSLPS को दिए जरूरी निर्देश



45 प्लस के टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में शिथिलता देखी जा रही है. जिसका मुख्य कारण अफवाहों का उड़ाया जाना है. लोगों में यह अफवाह फैल गई है कि जो लोग कोरोना टीका लेंगे वह मर जाएंगे. जिस कारण टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में काफी कमी देखी जा रही है. पूर्व में भी धनबाद उपायुक्त ने इन प्रखंडों का भ्रमण किया और ऑन द स्पॉट ही 13 मुखिया को टिका लगवाया था. जिसके बाद टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखी गई.

देखें पूरी खबर


शुक्रवार को धनबाद उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पूर्वी टुंडी प्रखंड, टुंडी प्रखंड और तोपचांची प्रखंड पहुंचे और मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (Vaccination Van) को रवाना किया. अब घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. विधायक मथुरा महतो ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लोग कम पढ़ें लिखे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेने की प्रक्रिया में उन्हें कठिनाई हो रही है. जिस कारण जिला प्रशासन को मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (Mobile Vaccination Van) देने के लिए कहा गया था.

विधायक ने कहा कि इसकी विधिवत शुरुआत हो गई है. अब आसानी से लोग कोरोना टीका लेंगे. टीका लेने में लोगों को कोई परेशानी नहीं है, सिर्फ उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा कि धनबाद के शहरी इलाकों में इस व्यवस्था को पूर्व में ही शुरू कर दिया गया था, जबकि इसकी ज्यादा जरूरत ग्रामीण इलाकों में थी.


वहीं, इस पूरे मामले में टुंडी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि धनबाद उपायुक्त के दौरे के बाद वैक्सीनेशन में कुछ तेजी जरूर आई है, लेकिन वह नाकाफी है. लोगों को और भी जागरूक करने की जरूरत है.

डीडीसी ने कहा कि विधायक मथुरा महतो की मांग को ध्यान में रखते हुए टुंडी विधानसभा के सभी प्रखंडों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को रवाना किया. अब पूरे जिले के सभी प्रखंडों में इसकी विधिवत शुरुआत हो गई है. कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) में जरूर तेजी देखी जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details