धनबाद:लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद दी जा रही है. इसके लिए नगर निगम के जरिए प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की गई है. यह सूची विधायकों को निगम के जरिए सौंप दी गई है.
धनबाद नगर निगम ने वार्ड स्तर पर सर्वे कर 724 प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की है, जिसे विधायकों को सौंप दी गई है. बता दें कि अंचलवार यह सर्वे निगम की ओर से किया गया है. वार्ड स्वयंसेवकों के जरिए घर-घर जाकर यह रिपोर्ट तैयार का गई. वहीं, निगम के जरिए फॉर्म भरकर विधायकों को दिए गए है. विधायकों की अनुशंसा के बाद उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी. सबसे अधिक छाताटांड अंचल से 311, सिंदरी अंचल से 48, झरिया से 90, कतरास से 54 और धनबाद अंचल के 221 लोग बाहर राज्यों में फंसे हैं.