झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: प्रवासी मजदूरों की लिस्ट निगम ने MLA को सौंपी, विधायक करेंगे आर्थिक मदद

धनबाद में नगर निगम ने वार्ड स्तर पर सर्वे कर प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की है. वहीं, निगम के जरिए फॉर्म भरकर विधायकों को दे दिए गए हैं, ताकि विधायक प्रवासी मजदूरों तक आर्थिक मदद पहुंचा सकें.

MLA will provide financial help to laborers
निगम ने सौंपी प्रवासी मजदूरों की लिस्ट

By

Published : May 4, 2020, 7:41 AM IST

धनबाद:लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद दी जा रही है. इसके लिए नगर निगम के जरिए प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की गई है. यह सूची विधायकों को निगम के जरिए सौंप दी गई है.

धनबाद नगर निगम ने वार्ड स्तर पर सर्वे कर 724 प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की है, जिसे विधायकों को सौंप दी गई है. बता दें कि अंचलवार यह सर्वे निगम की ओर से किया गया है. वार्ड स्वयंसेवकों के जरिए घर-घर जाकर यह रिपोर्ट तैयार का गई. वहीं, निगम के जरिए फॉर्म भरकर विधायकों को दिए गए है. विधायकों की अनुशंसा के बाद उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी. सबसे अधिक छाताटांड अंचल से 311, सिंदरी अंचल से 48, झरिया से 90, कतरास से 54 और धनबाद अंचल के 221 लोग बाहर राज्यों में फंसे हैं.

ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन

बता दें कि लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रत्येक विधायक को 25 लाख की राशि सरकार की ओर से विधायक निधि के रूप में दिए गए हैं. अधिकतम दो हजार और न्यूनतम एक हजार यह राशि मजदूरों के अकाउंट में विधायकों को ट्रांसफर करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details