धनबाद: जिले के झरिया के शाह नगर में 'दस्तक आपके द्वार कार्यक्रम' की शुरुआत की. टुंडी विधायक मथुरा महतो ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान विधायक ने जरूरतमंदों को मास्क और भोजन के पैकेट का वितरण किया गया.
विधायक मथुरा महतो ने कहा कि 'दस्तक आपके द्वार कार्यक्रम' के माध्यम से असहाय लोगों को उनके घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए लोगों को कहा.
ये भी देखें- लातेहार: विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर झरिया के टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के नजर नहीं आने पर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि इस संबंध मे विधायक पूर्णिमा सिंह से फोन पर बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया था लेकिन तबियत थोड़ी ठीक नहीं रहने के कारण कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सकी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने आवास से बाहर हैं.