झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसीसी सीमेंट में हुए छंटनी के विरोध में धनबाद पहुंची विधायक सीता सोरेन, प्रबंधन से वार्ता रही विफल - धनबाद न्यूज

धनबाद के सिंदरी स्थित एसीसी सिमेंट फैक्ट्री से मजदूरों को छटनी किया जा रहा है. इससे मजदूर विरोध कर रहे हैं. इन मजदूरों के समर्थन में जेएमएम विधायक सीता सोरेन धनबाद पहुंची और एसडीएम के साथ बैठक की. लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

MLA Sita Soren
एसीसी सिमेंट में हुए छटनी के विरोध में धनबाद पहुंची विधायक सीता सोरेन

By

Published : Jan 30, 2022, 12:00 PM IST

धनबाद: सिंदरी स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से मजदूरों की छंटनी की जा रही है. अब तक 22 मजदूर निकाले जा चुके हैं. इसके साथ ही मजदूर यूनियन का चुनाव भी नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर मजूदर विरोध कर रहे हैं. इन मजदूरों के समर्थन में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बहू विधायक सीता सोरेन धनबाद पहुंची और एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के साथ बैठक की. इस बैठक में एसीसी प्रबंधक उपस्थित थे. लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में बिजली पर सियासत सरगर्म, भाजपा, जेएमएम-कांग्रेस का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

एसीसी प्रबंधन ने छंटनीग्रस्त मजदूरों को वापस काम पर रखने और यूनियन चुनाव कराने की मांग को नहीं माना. इससे वार्ता सफल नहीं हो पाई. इस मामले में एसीसी प्रबंधन और एसडीएम कैमरा पर बोलने से बचते रहे. हालांकि, मजदूरों ने कहा कि मजदूरों को वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

विधायक सीता सोरेन ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. लेकिन प्रबंधन हमारी मांग मानने को तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि मजदूरों का आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. समय का इंतजार किया जा रहा है और उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए वर्तमान में आंदोलन रोका गया है. सीता सोरेन ने कहा कि एसीसी प्रबंधन को झुकने पर मजबूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details